शुक्रवार, 29 जनवरी 2010

अंदाज़

गाँधी को रोज गोली दागने वाले आज शोक मना रहे हैं।

रघुपति राघव राजा राम .......

गुरुवार, 21 जनवरी 2010

अलग मंत्रालय दे दो ना !

किसी से भी अनुरोध करने के अधिकार के तहत मैं
भारत की सरकार से अनुरोध करता हूँ .कि अपने
मंत्रालय में एक का इजाफा तो करे "मंहगाई मंत्रालय"
केवल मंहगाई मंत्रालय ही मंहगाई बढाने घटाने का
पुनीत कर्त्तव्य समय समय पर निभाता रहे .
इस मंहगाई में कृषि मंत्रालय संभालना कितना
मुश्किल का काम है ऊपर से टेढ़े मुंह से मंहगाई
की घोषणा '' दूध महंगा होगा "
ये रायता बनाना तो बंद करें पिलीज !

सोमवार, 18 जनवरी 2010

अमर ज्योति

मरते ही नेता अच्छे हो जाते हैं . कि नेता अच्छे होते ही हैं ?