सोमवार, 27 अप्रैल 2009

परिभाषा !

"बोलने वाले को वरुण, करने वाले को कसाब कहते है."

4 टिप्‍पणियां:

दिनेशराय द्विवेदी ने कहा…

दोनों के साथ अदालत में जो होगा हिसाब कहते हैं।

Udan Tashtari ने कहा…

बोलने वाले को वरुण, करने वाले को कसाब कहते है.

हिन्दुस्तान में जो भी कर लो, उसे इन्कलाब कहते हैं.

---अब शेर पूरा हुआ दहाड़ते हुए.

उपाध्यायजी(Upadhyayjee) ने कहा…

वाह! वाह !
बहुत बढ़िया परिभाषा. इसी को हिंदुस्तान कहते हैं.

Ranjan ने कहा…

ये ललकार है या ?